हाइवोल्टेज ड्रामा; टावर पर चढ़कर बुजुर्ग ने दी आत्महत्या करने की धमकी, ये थी वजह…

अतरौली/अलीगढ़

पालीमुकीमपुर रोड स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के निकट रविवार को एक बुजुर्ग आत्महत्या के इरादे से मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह खबर मिलते ही पुलिस व तहसील प्रशासन में हड़कंप मचा दिया।

प्रशासन पहुंचा मौके पर

सूचना पाकर पुलिस, नायब तहसीलदार व दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने बुजुर्ग को समझाया कि प्रकरण का समाधान होने तक कोई निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। यह भरोसा मिलने पर बुजुर्ग टावर से नीचे उतरा। बुजुर्ग के टावर पर चढ़ने की सूचना पर तमाम लोगों की मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। यह मामला करीब दो घंटे तक चलता रहा।

लोगों ने करा लिया फर्जी तरीके से बैनामा


नगर के मोहल्ला मुगलान में लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट वृंदावन के नाम पर कुछ जमीन है, जिसकी देखरेख काफी दिनों से मोहल्ला निवासी जितेंद्र गुप्ता करते आ रहे हैं। उनका आरोप है कि इस जमीन को हड़पने की नीयत से कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया है।

कोर्ट में विचाराधीन है पूरा मामला

यह मामला आया तो यह प्रकरण न्यायालय में भी पहुंच गया अब मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के बाद भी कुछ लोगों ने इस जमीन पर चार दिन पहले निर्माण शुरू करा दिया। जिस पर जितेंद्र गुप्ता ने पुलिस से गुहार लगाते हुए निर्माण कार्य बंद करा दिया था, मगर रविवार सुबह आरोपितों ने जबरन निर्माण कार्य शुरू करा दिया।

Share
Now