गुरुग्राम में फिर बवाल ! दंगाइयों ने होटल में लगाई आग कई दुकानें भी फूंकी !धार्मिक नारे लगा….. - Express News Bharat
September 24, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

गुरुग्राम में फिर बवाल ! दंगाइयों ने होटल में लगाई आग कई दुकानें भी फूंकी !धार्मिक नारे लगा…..

हरियाणा के नूंह में तनाव के बीच गुरुग्राम में फिर से उपद्रवी हिंसात्मक हो गए। यहां बादशाहपुर में उपद्रवियों ने सड़क किनारे स्थित भोजनालयों को आग लगा दी। इसके अलावा आसपास स्थित अन्य दुकानों में तोड़फोड़ की। आग लगने से देखते ही देखते दुकानों जलकर राख हो गईं। इस दौरान भीड़ ने धार्मिक नारे भी लगाए। इससे पहले गुरुग्राम के सेक्टर-57 में एक निर्माणाधीन भवन को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया था। बताया जा रहा है कि भवन के बेसमेंट में एक धार्मिक स्थल था। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है। आग में एक बाइक भी जल गई। मौके पर पुलिस पहुंच गई है।

चार रूटों पर गुरुग्राम डिपो की रोडवेज बसों का नहीं हुआ संचालन
नूंह में उपद्रव के कारण चार रूटों पर मंगलवार को गुरुग्राम डिपो की रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो सका। जिसमें सोहना, पलवल, अलीगढ़ व मथुरा के लिए रोडवेज बसों को नहीं भेजा गया। हालांकि आगरा रूट पर रोडवेज बसों का संचालन किया गया है। इस रूट पर बसें राजीव चौक से वाया पंचगांव केएमपी से होते हुए आगरा के लिए संचालित की गई।

गुरुग्राम डिपो के डीआई राजबीर सिंह ने बताया कि आगरा रूट पर मंगलवार की सुबह तीन बसें भेजी गईं। एक बस दोपहर 1.30 बजे गुरुग्राम बस अड्डा से रवाना हुई। उन्होंने बताया कि सोहना, पलवल, अलीगढ़ व मथुरा रूट पर रोडवेज बसें नहीं चलाई जा रही। बुधवार तक स्थिति काबू में आती है तो इन रूटों पर भी रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। गुरुग्राम डिपो से अन्य रूटों पर जाने वाली बसों का संचालन सुचारू रूप से किया गया।

नूंह के बवाल को देखते हुए गुरुग्राम में भी धारा-144 लागू
नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के जिलाधीश एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने जिले में कानून के बेहतर अनुपालन कराए जाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की है। इस विषय में सोमवार शाम जिलाधीश की ओर से निर्देश जारी किया है। उपायुक्त का आदेश आगामी आदेशों तक जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू करते हुए आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं।

Share
Now