UP: अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने अध्यादेश लाएगी योगी सरकार….

  • यूपी की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थल हटाने के लिए कानून बनाने की तैयारी में है।
  • जिनसे आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। ऐसे धार्मिक स्थलों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट भी किया जा सकता है।
  • इसके अलावा धार्मिक स्थलों को छोटा करने की व्यवस्था भी हो सकती है।

लखनऊ: यूपी सरकार ने प्रशासन को सड़कों के किनारे अतिक्रमण को लेकर रिपोर्ट देने को कहा था, अब यूपी की योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व वाली सरकार अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थल हटाने के लिए कानून बनाने की तैयारी में है। जानकारी के अनुसार यूपी में अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए कानून बनेगा। 

दरअसल, आयोग का कहना है कि कार्यकारी आदेश जारी करने से दिक्कतों का समाधान नहीं होगा, जैसे कि राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारों की तरफ से बनाया गया है, वैसा ही होना चाहिए। आयोग ने इस विषय पर सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय और बाकी न्यायालयों के निर्णयों को भी सुनने को कहा है। 

बता दें आयोग ने धार्मिक स्थलों को हटाने  के लिए तीन श्रेणियों में कार्रवाई के लिए कहा है। इसके तहत एक निर्धारित तिथि से पहले बने उन धार्मिक स्थलों को नियमित करने की सिफारिश की गई है, जिनसे आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। ऐसे धार्मिक स्थलों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट भी किया जा सकता है। इसके अलावा धार्मिक स्थलों को छोटा करने की व्यवस्था भी हो सकती है। यानी किसी धार्मिक स्थल का जो हिस्सा आवागमन को बाधित कर रहा हो। 

Share
Now