UP:निर्दयी माँ ने अपने नवजात शिशु को गन्ने के खेत मे छोड़ा, पुलिस ने बचाई बच्चे की जान…..

थाना दुबौलिया पुलिस टीम जनपद द्वारा गन्ने के खेत में पड़े नवजात शिशु को ग्रामीण महिलाओं की मदद से इलाज के उपरांत चाइल्डलाइन को सौंपा।

रविवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के चौकी प्रभारी उमरिया थाना दुबौलिया फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मेघुपुर में गन्ने के खेत में एक नवजात बालक पड़ा हुआ है जिसका पैर जानवर ने जख्मी कर दिया है | जिस पर तत्काल चौकी प्रभारी उमरिया थाना दुबौलिया उ0नि0 ओमप्रकाश मिश्र मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पाया गया कि बालक लगभग 10 से 12 घंटे पहले का पैदा हुआ होगा जिसके दोनों पैरों पर किसी जानवर ने जख्मी कर दिया है। चौकी प्रभारी उमरिया द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस ने बादमा देवी व सरोज की मदद से नवाज शिशु को गन्ने के खेत से बाहर निकलवा कर शिशु की साफ-सफाई कराई गई तत्पश्चात मौके पर एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर इलाज हेतु लाकर इलाज कराया गया तथा चाइल्डलाइन को फोन कर चाइल्डलाइन टीम के सीमा चौधरी व चंदन शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पर बुलाया कर नवजात शिशु को उन्हें सुपुर्द किया गया |

रिपोर्ट-:धर्मेन्द्र द्विवेदी

Share
Now