मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शिर्डी साईं पब्लिक स्कूल की छह छात्राएं गोल्डन गेट स्कूल के सामने खड़ी थीं जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद घायल छात्राओं को विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही आपको बता दे की हादसे में शामिल छात्राएं शानवी, ऋषिका, इशिका, परी, अदिती और पर्ल हैं। घटना के समय वे स्कूल गेट के बाहर खड़ी थीं जब एक बेकाबू कार ने उन्हें टक्कर मार दी। लोगों ने आरोपी चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोर को हिरासत में ले लिया गया है और तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वही, घायल छात्रा शानवी के पिता मनोज ने बताया कि वह अपनी बेटी का एडमिट कार्ड लेने के लिए स्कूल गए थे और उसे खेल एक्टिविटी में शामिल होने के लिए गेट के पास छोड़ कर चले गए थे। कुछ देर बाद ही तेज रफ्तार कार ने छात्राओं को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान