UP Election 2022: बसपा को बताया सूखा पेड़,ASP प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने…

UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि दलितों ने बसपा का कई बार समर्थन किया है, लेकिन बसपा आज बेजोड़ हो गयी है और इस हालत में नहीं है कि बदले में किसी को कुछ दे सके.
चंद्रशेखर आजाद ने अपनी पार्टी को बहुजन समाज पार्टी का विकल्प बताया है. उन्होंने मायावती के नेतृत्व वाली बसपा को सूखा पेड़ बताया है, जिससे न फल मिलता है और ना ही छाया.आजाद ने सोमवार को मथुरा में यह बात कही. आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार छाता और गोवर्धन सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.इन्हीं उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने आज़ाद मथुरा गए थे.आज़ाद ने 2020 में अपनी पार्टी का गठन किया था. वो खुद को दलित, ओबीसी और धार्मिक अल्पसंख्यकों का नेता बनाने की कोशिश कर रहे हैं. 

दलितों और बसपा पर चंद्रशेखर आजाद ने यह कहा
दलितों के बसपा को समर्थन करने के सवाल पर आजाद ने कहा कि दलित समाज यह काम बहुत बार किये हैं. लेकिन बसपा आज बेजोड़ हो गई है. आज बसपा इस हालत में नहीं है कि बदले में किसी को कुछ दे सके. उन्होंने कहा कि बदलाव प्रकृति का नियम है. अगर कोई पेड़ सूख गया है तो एक विकल्प मौजूद होना चाहिए और आजाद समाज पार्टी वही विकल्प है. उन्होंने दलित समाज के लोगों से इस बात को समझने और उनकी पार्टी को समर्थन देने की अपील की.

रिपोर्ट- दिविज बहुगुणा

Share
Now