UP के CM योगी नहीं अुनपयोगी हैं’, PM Modi के नारे पर Akhilesh Yadav का पलटवार….

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी जुबानी जंग तेज हो गई है. PM नरेंद्र मोदी के ‘UP+YOGI बहुत है UPYOGI’ के बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि यूपी के सीएम योगी नहीं अनुपयोगी हैं. यूपी में नाम बदलने वाली सरकार है, जो दूसरों को दर्द समझता है वो योगी होती है.

Share
Now