UP Board के छात्रों को हर तीन माह में देना होगा यूनिट टेस्ट ..

कोरोना महामारी के चलते यूपी बोर्ड के छात्र भले ही अभी आनलाइन पढ़ाई कर रहे हों, पर अब उन्हें हर तीन माह में यूनिट टेस्ट देना होगा।

सीबीएसई बोर्ड में जिस तरह टर्म एग्जाम कराए जाते हैं, ठीक उसी तर्ज पर छात्रों की यह परीक्षाएं कराई जाएंगी।

कुछ दिनों पहले अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से विभागीय अफसरों को निर्देश दिए।

उन्होंने अफसरों से कहा, कि यूनिट टेस्ट को लेकर कार्ययोजना बना लें।

इस मामले पर गुरुनानक मार्डन स्कूल के अकादमिक इंचार्ज विवेक अवस्थी ने बताया कि सीबीएसई में 10वीं व 12वीं के स्तर पर दो टर्म परीक्षाएं व दो प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराई जाती हैं।

अधिकारी ने बताया कि यूनिट टेस्ट का प्रारूप इसलिए तैयार किया गया है, क्योंकि विभाग अगर किन्हीं कारणों से परीक्षाएं नहीं करा पाता है तो छात्रों के जो टेस्ट में अंक होंगे उनसे ही रिजल्ट तैयार करा लिया जाएगा।

Share
Now