भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. भारतीय महिला टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया.
गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 55 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से हराया. तेज गेंदबाज वस्त्राकर (13 रन पर चार विकेट) और स्पिनर राधा (छह रन पर तीन विकेट) ने तीन विकेट लिए, जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 17.1 ओवर में 84 रन पर ढेर हो गई.
भारत ने 10.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 88 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। स्मृति मंधाना 40 गेंद पर 54 रन और शेफाली वर्मा 25 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रही. दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच 12 रन से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था. भारत ने इससे पहले वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने के अलावा एकमात्र टेस्ट मैच भी अपने नाम किया था. रिपोर्ट . अंकित उपाध्याय