UP Block Pramukh Election इटावा में पहुंचे 80 से ज्यादा सपा के बीडीसी ..

UP Block Chief Election 2021 उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर घमासान जारी है।

आज 11 बजे से उत्तर प्रदेश की 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए मतदान होगा। 1,174 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। 

सिद्धार्थनगर के नौगढ़ ब्लॉक में शनिवार को सुबह 10.30 बजे एक क्षेत्र में पंचायत सदस्य की पिटाई कर दी है।

इस कारण मतदान से पहले ही अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर ब्लॉक की ओर जाने वाले रास्ते पर रोक लगा दी। 

ब्लॉक परिसर में बीडीसी सदस्य की कुछ लोगों ने अचानक पिटाई कर दी, उसके बाद पुलिस फोर्स ने यहां सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।

मैनपुरी विकास खंड कार्यालय जागीर पर थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात।

ब्लॉक प्रमुख चुनाव को देखते हुए ब्लॉक जागीर की 10 किलोमीटर तक की सीमाओं को सील किया गया।

बलरामपुर के हरैया सतघरवा ब्लॉक में मतदान कराने के लिए प्रशासनिक व पुलिस अफसर पहुंच गए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। रायबरेली में डलमऊ ब्लॉक में मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। गेट पर एसडीएम और सीओ बैठे हैं। ऊंचाहार ब्लॉक में अंदर जाने वाले वाहन चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Share
Now