UP : अंधविश्वास में अंधी वारदात- बुजुर्ग का सर काट कर मंदिर में चढ़ाई बलि…….

  • घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की है
  • अंधविश्वास के चलते एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया
  • 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की गर्दन काट कर बलि चढ़ाई गई।
  • घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण व आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया
  • और पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे

गोंडा:उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के करनैलगंज में एक बड़ी सनसनीखेज वारदात सामने आई है,बताया जा रहा है कि गांव की सुरक्षा के लिए एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने एक बुजुर्ग का गला काट कर मंदिर में चढ़ा दिया है,बताया जाता है कि नरबलि देने के लिए बुजुर्ग का सिर काटा और मंदिर चढ़ाया है।

यह वारदात चकरौत गांव में बुधवार रात को अंजाम दी गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात गांव के ही एक मानसिक रूप से बीमार युवक ने 60 साल के बुजुर्ग बाबूराम कोरी की गर्दन काट कर ले जाकर  मंदिर में चढ़ा दी। गुरुवार सुबह इसकी जानकारी होने पर हड़कंप मच गया है। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं,कोतवाल करनैलगंज ने बताया कि बुजुर्ग का सिर काटने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

आरोपी के परिवार में मां समेत सात भाई है सात भाइयों में किसी की नहीं शादी हुई थी। उन्होंने बताया चार भाई मानसिक रूप से बीमार है। कोतवाल के मुताबिक आरोपी ने बताया कि गांव की सुरक्षा के लिए उसने रात बुजुर्ग का गला काट कर चढ़ा दिया। पुलिस हिरासत में भी वह जयकारा लगा रहा है।

Share
Now