होटल एवं ट्रैवल बुकिंग करने वाली दिग्गज कंपनी ओयो (OYO) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। OYO में अब गैर शादी शुदा या यु कहे की (ब्यॉयफ्रेंड- गर्लफ्रेंड) चेक इन नहीं कर पाएगे। यानि अब OYO में सिर्फ पति पत्नी ही रूम ले सकते है,कम्पनी इसकी शुरुआत मेरठ से की है।
संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को ‘चेक-इन’ के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है।
OYO होटल्स में रूम नहीं ले पाएंगे अविवाहित कपल्स, शादीशुदा कपल को भी…
