पुरकाजी बाईपास पुराने गुप्ता चाट भंडार पर अंजना पवार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का जोरदार स्वागत किया गया! प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को हरिद्वार जाते हुए अंजना पवार राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजना पवार दिल्ली से हरिद्वार जाते हुए मेरठ वरिष्ठ भाजपा नेता राघव प्रधान के यहां आगमन के पश्चात पुरकाजी बाईपास पुराने गुप्ता चाट भंडार ब्रजकिशोर गुप्ता (बिट्टू) के यहां स्वागत किया गया इस मौके पर अंजना पवार ने कस्बे व नगर के विषय में जानकारी ली और पुरकाजी नगर में बहुत जल्दी प्रोग्राम रखने का निर्णय लिया इस अवसर पर ब्रजकिशोर गुप्ता (बिट्टू) जिला सहसंयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा वरिष्ठ भाजपा नेता रितु सिंगल महिला मंडल महामंत्री आदेश सिंगल अंकुर गुप्ता रजनीश कुमार मेनपाल वाल्मीकि ऋषभ गुप्ता राघव प्रधान आदि मौजूद रहे!
