केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री: स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर आयुष दवाइयों का शुरू हुआ परीक्षण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत का आयुष, स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत सीएसआईआर, आईसीएमआर के तकनीकी समर्थन के साथ आयुष की कुछ दवाइयों के बारे में व्यापक क्लीनिकल ट्रायल आज शुरू हो रहे हैं, उन लोगों पर जो ज्यादा जोखिम क्षेत्र में काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्रों में अश्वगंधा, यष्टिमधु, गुडूची पिप्पली, आयुष -64 जैसी आयुष दवाओं के क्लीनिकल ट्रायल की आज से शुरुआत हो गई है।

हर्षवर्धन ने कहा कि आयुर्वेद की जो अंतर्निहित ताकत है उसका वास्तविक इस्तेमाल जो देश, दुनिया के लिए होना चाहिए वो शायद हो नहीं पाता है। देश, दुनिया के सामने आयुर्वेद की श्रेष्ठता को हम मॉडर्न वैज्ञानिक तरीके से सिद्ध करके प्रस्तुत करेंगे।

बता दे की देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3561 नए मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 52,952 हो गई है, जिनमें 35,902 सक्रिय हैं, 15,267 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1783 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 38 और ओडिशा में 20 नए मामले दर्ज किए गए हैं

Share
Now