लॉकडाउन के चलते फूड डिलीवरी एप जोमैटो ने भारत में ग्रोसरी डिलीवरी की शुरुआत की थी और अब देशभर में शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए जोमैटो भारत में शराब की होम डिलीवरी करने की तैयारी कर रही है।
लॉकडाउन के बाद से देश में शराब की दुकानें बंद थी। केंद्र सरकार द्वारा इस सप्ताह शराब की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई । शराब खरीदने के लिए लोग घंटों लंबी लाइनों में लगे रहे। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के पालन के लिए पुलिस प्रशासन भी सख्त रहा।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकारों ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का भी एलान किया। दिल्ली सरकार शराब पर 70 फीसदी फीस लगा रही है। वहीं कई राज्यों में दुकानें खोलने के लिए समय निर्धारित किया गया।
मौजूदा समय में शराब की होम डिलीवरी के लिए कोई कानूनी प्रावधान नहीं है। लेकिन शराब इंडस्ट्री बॉडी इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISWAI) मांग कर रहा है कि शराब की सरकार होम डिलीवरी को मंजूरी दे। अगर सरकार इसके लिए मंजूरी देती है तो जोमैटो शराब की होम डिलीवरी कर सकेगी।
जोमैटो के सीईओ मोहित गुप्ता ने कहा की, ‘अगर टेक्नोलॉजी की मदद से शराब की होम डिलीवरी की जाती है, तो शराब की खपत को बढ़ावा दिया जा सकता है।’ उनका कहना है कि वो उन्हीं जगहों पर यह सुविधा देगी जहां कोरोना वायरस का संक्रमण कम है।