रिपोर्ट- चंद्रकीशोर पासवान
बखरी(बेगूसराय):थाना क्षेत्र के मक्खाचक वार्ड संख्या 20 में पुलिस ने हथियार के साथ गाली गलौज करने के एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हथियार बरामद किया है। जानकारी देते हुए एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बुधवार कि देर संध्या आपसी विवाद में हथियार के साथ एक व्यक्ति के द्धारा गाली गलौज कर डराया धमकाया जा रहा था।जिसकी सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय गस्ती पदाधिकारी व सशस्त्र बल के साथ धटना स्थल के पास पहुंचे पुलिस बल को पहुंचते देख आरोपी मक्खाचक निवासी गोपाल मेहता के पुत्र विकास कुमार मेहता हथियार फेंक भागने लगा जिसे पुलिस बल के द्धारा पीछा किया गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा आरोपी भागने में सफल रहा।इधर पुलिस ने आरोपी के द्धारा फेंके गये पिस्तौल को बरामढ़ कर केस दर्ज कर आरोपी कि गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
हथियार के साथ गाली गलौज करने के आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज,हथियार बरामद
