आफताब की वैन पर हमला हुआ है. जानकारी के मुताबिक FSL दफ्तर के बाहर कुछ लोग तलवारें लेकर खड़े थे और उनकी कोशिश थी कि आफताब को निशाना बनाया जाए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग उसकी वैन के पीछे तलवारें लेकर दौड़े और उसे बाहर उतारने की कोशिश में थे.
श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी आफताब की वैन पर दिल्ली में हमला हुआ है. दरअसल आरोपी आफताब एफएसएल कार्यालय के बाहर वैन में सवार होकर निकल रहा था, तभी करीब 15 लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक लोग उसकी वैन के बाहर तलवारें लेकर खड़े थे. लोगों में श्रद्धा मर्डर केस के बाद से ही आफताब को लेकर भारी गुस्सा है. ये हमलावर एक वैन में आए थे. गाडी में हथौड़े और 4-5 तलवारें मिली हैं.
तलवार लेकर दौड़े हमलावर
हमलावरों ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं. बताते चलें कि श्रद्धा वॉल्कर के मर्डर का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) लाया गया था. जहां कुछ हमलावरों ने उसपर तलवारों से हमला करने की कोशिश की.
आफताब को वैन से उतारने की कोशिश
पुलिस ने बचाव के लिए निकाली गन
आफताब फिलहाल पुलिस कस्टडी में है और उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की बनती है. ऐसे में जब हमला हुआ तो पुलिस को भी आफताब के बचाव के लिए सरकारी गन निकाल कर हमलावरों को पीछे हटाना पड़ा. पुलिस अब इन हमलावरों की जांच में जुटेगी. पुलिस ने फिलहाल इन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.