नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो के गेट में एक महिला के कपड़े फंसने के बाद वह मेट्रो के साथ घिसटती चली गई। प्लैटफॉर्म खत्म होने के बाद वहां लगे गेट से टकराने के बाद महिला ट्रैक पर जा गिरी। घायल महिला की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। दिल्ली मेट्रो के दो दशक के इतिहास में पहली बार ऐसी घटना हुई है। इस हादसे की कमिश्नर मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) जांच करेंगे। जांच के अन्य पहलुओं के साथ यह भी पता किया जाएगा कि क्या मेट्रो ट्रेन के गेट में लगे सेंसर उस वक्त काम कर रहे थे या नहीं। इससे पहले मेट्रो के गेट में कपड़े फंसने से घायल होने की कुछ घटनाएं हुईं, लेकिन इस तरह के हादसे में मौत का यह पहला मामला है। दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि नियमों के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
दुखद: दिल्ली मेट्रो के दरवाजा बंद होते समय फंसी महिला की साड़ी हुई मौत….
