March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

दुखद: जमीदोज हुई बिल्डिंग से शव मिलने का सिलसिला जारी ! अब शबाना का भी मिला शव….

लखनऊ में जमींदोज हुए अलाया अपार्टमेंट के मलबे से शबाना खान का शव मिल गया है। अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले सपा प्रवक्ता की मां और पत्नी को बुधवार सुबह रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

जानकारी के मुताबिक, कृष्णानगर की रहने वाली रंजना अवस्थी की बेटी आलोका अवस्थी वजीर हसन रोड स्थित इस इमारत के फ्लैट नंबर 301 में रहती थीं। पहली मंजिल में एक फ्लैट 101 नंबर खाली था। 202 में शबाना रहती थीं। उधर, हजरतगंज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है।
कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। दो अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पांच टीमें बनाई गईं हैं। शासन ने प्रकरण की जांच के लिए मंडलायुक्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है।
वजीर हसन रोड स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे ढह गया था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाए गए थे। देर रात तक टीमों ने 12 लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया था।
राहत बचाव कार्य लगातार जारी था। बुधवार सुबह चार और लोगों को बाहर निकाला गया। इसमें से सपा प्रवक्ता अब्बास हैदर की मां बेगम आमिर हैदर (72) व उनकी पत्नी उजमा हैदर (35) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

Share
Now