गाजियाबाद में दर्दनाक घटना तीन बच्चों सहित मां भी जिंदा जलकर हुई राख…..

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कॉलोनी में एक भीषण दर्दनाक हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे का कारण बताया जा रहा है कि दो मंजिला मकान में भयंकर आग लग गई ,जिसमें तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन हालातों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने से मकान में आग लगी है।
तीन छोटे-छोटे बच्चे भी जिंदा जल गए हैं और उनके साथ में उनकी मां भी झुलस गई है और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। यह घटना आज सुबह 6:00 की बताई जा रही है इतनी भीषण आग देखकर और उसमें झुलसते हुए तीन छोटे बच्चों को देखकर सबकी रुह कांप उठी।

Share
Now