दुखद हादसा: मासूमों का काल बनी बारिश , तीन की मौत परिवार में मचा कोहराम….

नागरिकों को सुरक्षा देने के दावे करने वाला कानून फाइलों में बंद रह गया और उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में तीन हंसते-खेलते मासूम मौत के कुएं में समा गए। ईंट भट्ठे की पथेर में खोदे गए गड्ढे की गहराई पर अब सवाल उठ रहा है। एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार का कहना है कि जांच कराई जाएगी।

रसूलपुर दभेड़ी गांव के हुसैन और उसका भाई आरिफ गांव में मजदूरी करते हैं। ईंट भट्ठे के पथेर में बने गड्ढे में डूबने से हुसैन के बेटे फैसल व असद और आरिफ के बेटे अहसान की मौत हो गई। ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि भट्ठा मालिक ने पथेर की जमीन में गहरी खुदाई की थी।

मानक के विरुद्ध गड्ढा खुदवाया गया है। जबकि भट्ठा मालिक को यह गड्ढा भरवा देना चाहिए था। उप जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी। हादसे के बाद रसूलपुर दभेड़ी गांव गम में डूबा हुआ है। पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं।

गड्ढे में खींच ले गई मौत
गांव के पांच बच्चे बारिश के पानी में नहाने के लिए पथेर में चले गए। गहरे गड्ढे में डूबने से उनकी मौत हो गई। फैसल, असद व अहसान का बारिश के पानी में नहाना मौत का कारण बना।

10 से 12 फीट गहरे हैं गड्ढे
ईंट-भट्ठे के पथेर में भट्ठा मालिक द्वारा गहरे-गहरे गड्ढे खोदकर मिट्टी निकाली गई है। कई गड्ढे 10-12 फीट से भी गहरे हैं। जिनमें बारिश का पानी भरा हुआ है। इन गड्ढों का पता नहीं चलता।
बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी निवासी हुसैन का बेटा फैसल (6), असद (8) और फैजान (10) अपने चाचा आरिफ के बेटे अहसान (8) और अरमान (6) के साथ सोमवार दोपहर करीब एक बजे खेलते-खेलते गांव के बाहर जंगल में प्रवीण कुमार के भट्टे पर पथेर के गड्ढे में भरे बारिश के पानी में नहाने लगे। फैसल, असद और अहसान पानी में खेलते-खेलते गहरे पानी में गिर गए। जबकि फैजान और अरमान बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद फैजान और अरमान रोते हुए घर पहुंचे और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गढ्डे में कूदकर तीनों बच्चों को बाहर निकाला। अचेत अवस्था में तीनों को कस्बे के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया।

Share
Now