June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

लुधियाना में दर्दनाक हादसा जहरीली गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत !10 से ज्यादा…..

पंजाब के लुधियाना में बड़ा हादसा हो गया है. जिले के ग्यासपुर इलाके में जहरीली गैस लीक होने से 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 10 लोग बेहोश हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. इलाके में जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक ग्यासपुरा (giaspura) इलाके में दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंच चुकी हैं. एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक गैस लीक होने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. उन्होंने दावा किया कि गैस पास की ही फैक्ट्री से लीक हुई है. जैसे ही इस बारे में लोगों को जानकारी मिली, सब इधर-उधर भागने लगे. ज्यादातर लोग भागकर फैक्ट्री से दूर पहुंच गए हैं.

घटनास्थल पर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं

घटनास्थल के नजदीक रहने वाले डॉ. शंभूनारायाण सिंह ने मीडिया को बताया कि उनके घर के 5 आदमी गैस लीक होने के बाद बेहोश हो गए हैं. उन्हें घर के नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है. आसपास के सभी लोगों पर इसका असर पड़ा है.

Share
Now