आज का युवा सत्याग्रही नशामुक्त अहिंसायुक्त शांतिदूत युथ बनना चाहिए

विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार
नागपुर : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच, एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली तथा इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली के संयुक्त तत्वावधान में आज 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में गांधी दर्शन, विश्व शांति सत्याग्रह नशामुक्त अहिंसायुक्त शांतिदूत युथ संकल्प सम्मेलन का सफल आयोजन इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली में संपन्न हुआ।

सम्मेलन की अध्यक्षता महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार ने किया ।
मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच महाराष्ट्र प्रदेश संयोजक डॉ रोहित माडे़वार, विशेष अतिथि गढ़चिरोली जिला सर्वोदय मंडल अध्यक्ष प्रा. देवानंद कामडी, गढ़चिरोली जिला श्री गुरूदेव मंडल सचिव प्रा. पंडित पुड़के, आदिवासी समाज सेवी वरिष्ठ समाजसेवी वसंतराव कुलसंगे, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के जिला संयोजक समाजसेवी मनोहर हेपट की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

युवा संकल्प सम्मेलन की अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार ने उपस्थित युवाओं को देश दुनिया में अमीरी गरीबी में हो रहा बहुत बड़ा अंतर भविष्य में बड़े ख़तरे का संकेत दे रहा है और वर्तमान खर्रा, तंबाखू, सिगरेट, शराब, ड्रग्स व सोसल मिडिया सहित मुनाफाखोरी का नशा हमारी वर्तमान व भावी पीढ़ी के लिए ख़तरनाक साबित हो रहा है अतः आज का युवा सत्याग्रही नशामुक्त अहिंसायुक्त शांतिदूत युथ बनना चाहिए। ऐसा आव्हान करने पर युवाओं ने भरपूर प्रतिसाद दिया।
उसी प्रकार सभी अतिथियों ने युवाओं को महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन को युवाओं के लिए कितना प्रासंगिक है समझाया।
मुख्य अतिथि डॉ रोहित माडे़वार ने युवाओं को महात्मा गांधी जी के पथ चिन्हों पर चलकर गांधी के विचार कार्य व दर्शन को आगे बढ़ाने का आव्हान किया।
शांतिदूत संकल्प सम्मेलन में इंदिरा गांधी महाविद्यालय गढ़चिरोली की बी ए अंतिम वर्ष की छात्रा कु आंचल बोरकुटे तथा इंदिरा गांधी कनिष्ठ विज्ञान महाविद्यालय गढ़चिरोली 12 वी का छात्र अमन बारसागडे ने महात्मा गांधी जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखे जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा किया। दोनों विघार्थीयों का उपस्थित अतिथियों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।

सम्मेलन में सभी को सत्याग्रही नशामुक्त अहिंसायुक्त शांतिदूत बनने का शपथ व संकल्प दिलाया गया। जिसपर सभी ने इमानदार नागरिक – इमानदार भारत, अच्छा नागरिक – सच्चा नागरिक बनने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन मराठी विभाग प्रमुख प्रा राजन बोरकर तथा आभार प्रदर्शन जीवविज्ञान विभाग प्रमुख प्रा कु हर्षाली मडावी ने किया।

।।आदर सहित।।
सुनील गोंगले
कार्यालय प्रमुख
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच

Share
Now