दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने घोषणा की है कि ईद-उल-अजहा का पर्व 1 अगस्त यानी शनिवार को मनाया जाएगा.
मुख्य अंश:
- चांद दिखने के 10वें दिन मनाया जाता है बकरीद का त्योहार
- राजधानी दिल्ली समेत देश में कहीं पर भी मंगलवार को ईद उल अज़हा का चांद नज़र नहीं आया
- तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में जहां आसमान साफ था, वहां से भी चांद नहीं दिखा
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने घोषणा की है कि ईद-उल-अजहा (Eid Al Adha) का पर्व 1 अगस्त यानी शनिवार को मनाया जाएगा. ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि आज चांद नहीं देखा गया है.
दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने कहा, ‘दिल्ली समेत भारत में कहीं भी चांद नजर नहीं आया है. बकरीद एक अगस्त, ब-रोज़ शनिवार को मनाई जाएगी. दिल्ली में आसमान साफ नहीं था, लेकिन तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में जहां आसमान साफ था, वहां से भी चांद नहीं दिखा है.’
इससे पहले अलग-अलग मुस्लिम संगठनों की ओर से चांद देखने की अपील की गयी थी और अलग-अलग शहरों की रोयते हिलाल कमेटी की ओर से देश के तमाम हिस्सों से जानकारी ली गयी, लेकिन कहीं से भी चांद नजर की खबर नहीं आयी. इमारत-ए-शरीया ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के विभिन्न शहरों और कस्बों में मौजूद 66 शाखाओं और हजारों बस्तियों में स्थापित इमारत-ए-शरीया की कमेटी के चांद देखती है और इसकी सूचना भी करती है