- हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली का मामला
- होमगार्ड का बेटा गिरफ्तार
हरिद्वार:-
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक
होमगार्ड के बेटे को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से होमगार्ड के बेटे को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात ज्वालापुर पुलिस द्वारा एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। युवक की तलाशी लेने
पर 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अरशद कुरैशी पुत्र शौकत कुरैशी निवासी काजी कॉलोनी, ईदगाह रोड ज्वालापुर बताया। आरोपी अरशद का पिता शौकत होमगार्ड में है। पुलिस काफी समय से उसे रंगेहाथ पकड़ने की फिराक में थी। उसके बारे में लंबे समय से स्मैक बेचने की शिकायतें पुलिस को मिल रही थी। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक देवेंद्र पंत, कांस्टेबल मनमोहन, हेमंत व अमजद शामिल रहे।
ज्वालापुर कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।