हादसे झकझोर न दें, इसलिये दो पहिया सवार, हैलमेट ज़रूर पहनें- रचना वशिष्ठ।

ठिकाने से कुछ देर को भी दो पहिये पर बाहर निकलें तो हैलमेट पहन कर ही निकलें, ऐसा सामाजिक कार्यकर्ता रचना वशिष्ठ का अनुरोध है सभी पाठकों से, हर एक जन के लिये, जिस अहम बात को हम सभी जानते समझते तो ज़रूर हैं लेकिन रोज़मर्रा के जीवन में अमल करने में उस हैलमेट न पहनने की सुविधा पर ज़िन्दगी की रेस छोड़ देते हैं जो कभी भी किसी के भी साथ हादसे का रूप ले सकती है, जैसा कि दिनांक 5 अगस्त 2024 की सुबह 3 बजे एक बाइकसवार मूलतः पटना निवासी ग्रेटर नॉएडा पीजी में रह रहा ऋतु नामक युवक, ग्रेटर नॉएडा के जौतपुर गोलचक्कर पर, सर में गम्भीर चोट के खून से लथपथ अज्ञात वाहन द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बेहोश पाया गया। गोलचक्कर के दूसरी तरफ “हग्स लाइफ़ हॉलिस्टिक नशा मुक्ति केंद्र” के सदस्य रचना वशिष्ठ, गौरव वर्मा व मुरारी चौधरी जनजागरूकता कार्यक्रम के बैनर मार्गों पर लगाने के बाद जैतपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र लौट रहे थे, जो की दुघर्टना देखते ही मौके पर पहुँचे। रचना वशिष्ठ ने कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नॉएडा, घायल को भर्ती कराने के लिए एम्बुलैंस बुलाई और अस्पताल जाकर घायल का इलाज सुनिश्चित कराया, घायल का इलाज चल रहा है। वहीँ चौधरी नामक अन्य व्यक्ति पहले से ही घटनास्थल पर खड़े थे जहाँ कुछ ही देर में अन्य राहगीर और पुलुसकर्मी भी एकत्रित हो गए थे।

घायल युवक का नाम ऋतु राज है, जो पटना का रहने वाला है और ग्रेनो स्थित बैनेट इंस्टीट्यूट में बीए एलएलबी लॉ थर्ड ईयर का स्टूडेन्ट है। अब वह ठीक है।
उसके माता पिता को पटना में 7033915455 पर सुबह सूचना रचना वशिष्ठ ने घायल के मोबाइल से दी थी। युवक गौर अतुल्यम सोसायटी ओमिकरोंन 1 ग्रेनो में शेयरिंग में रहता है।

रचना वशिष्ठ,
संस्थापक,
मिशन क्राइम फ्री इण्डिया,
हग्स लाइफ हॉलिस्टिक, नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र,
ग्रेटर नॉएडा,
9650271442 / 8744075442।

Share
Now