स्थिति ऐसी बन गई है कि अब सवाल ये भी उठने लगे हैं कि क्या बांग्लादेश की सत्ता सेना के हाथों में चली जाएगी? उधर प्रदर्शनकारी सोमवार को ढाका की ओर कूच करने की योजना बना रहा है और उन्होंने म जनता से ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ में भाग लेने की अपील भी की है बाग्लादेश में हालात बहद खराब होत जी रह हा प्रदशनकारी प्रधानमंत्री शख हसीना के इस्तीफ का माग पर अड़ गए हैं। इस बीच सत्तारूढ़ पार्टी के समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच देश के कई अलग-अलग इलाकों में झड़प हुईं और इसमें करीब 100 लोगों की जान जा चुकी है। स्थिति ऐसी बन गई है कि अब सवाल ये भी उठने लगे हैं कि क्या बांग्लादेश की सत्ता सेना के हाथों में चली जाएगी? उधर प्रदर्शनकारी सोमवार को ढाका की ओर कूच करने की योजना बना रहा है और उन्होंने म जनता से ‘लॉन्ग मार्च टू ढाका’ में भाग लेने की अपील भी की है।
ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि The Daily Star के मुताबिक, इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि सेना प्रमुख जनरल वेकर-उज-जमान सोमवार दोपहर 3:00 बजे के आसपास राष्ट्र को संबोधित करेंगे। इसलिए देशवासियों से तब तक धैर्य बनाए रखने को कहा गया है।