राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जयपुर IGPRS में 6 से 7 मार्च 2025 को आयोजित TNA प्रशिक्षण…..

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत जयपुर ( IGPRS ) में 6 से 7 मार्च 2025 को आयोजित TNA प्रशिक्षण के दौरान सरपंच (प्रशासक) ईश्वर सिंह सम्राट ने राज्य सरकार ओर केंद्र सरकार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को प्रशिक्षण आवश्यकता आंकलन पर अपने सुझाव में बताया की 2030 तक यदि देश को (SDG)सतत् विकास लक्ष्य को हासिल करना है , देश को गरीबी मुक्त ओर आजीविका युक्त, स्वच्छ , स्वस्थ और हरित बनाना है तो ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करना होगा ओर 73 वें संविधान संशोधन 1994 में वर्णित पंचायती राज के 29 विषयों पर पंचायती राज संस्थाओं को पूर्ण अधिकार देने होंगे , वर्तमान में पंचायती राज के इन 29 विषयों पर सरकार द्वारा स्थानीय शासन की शक्तियों को सीमित कर दिया गया, जिसके कारण पंचायती राज संस्थाएं खुल कर कार्य नहीं कर पा रही है, मनरेगा जो आम लोगों की जीवन रेखा है इस योजना को सरकार ने इतना जटिल कर दिया कि कोई श्रमिक जो कार्य की इच्छा रखता हो कार्य कर सकता हो लेकिन अटेंडेंस में उसका फेस ट्रैक नहीं होता,उसकी आई के वाई सी नहीं होती तो उसकी अटेंडेंस नहीं होगी यदि सरकार देश को विकसित देश बनाना चाहती हे तो “बॉटम टू टॉप” की अवधारणा की पालना सुनिश्चित करनी होगी , निचले स्तर के लोगों को मजबूत करना होगा
इस दौरान सुबोध अग्रवाल DG,श्रीमती पिंकी शर्मा प्रभारी अधिकारी RGSA, डॉ. संदेश किराड़ IGP RAS, आदि ने उनके सुझावों की सराहना की ।

Share
Now