हरियाणा में हादसा वायु सेना का लड़ाकू जगुआर विमान हुआ क्रैश दिल दहलादेगा सामने आया…..

हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान जगुआर शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरा था। गनीमत रही कि पायलट समय रहते पैराशूट के जरिए विमान से बाहर निकल गया और अपनी जान बचाने में सफल रहा ।

बता दे की विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, यह कई टुकड़ों में बंट गया और आसपास के क्षेत्रों में इसके टुकड़े बिखरे पाए गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को सील कर दिया गया है

वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है। हालांकि माना जा रहा है कि विमान तकनीकी खराबी के कारण हादसे का शिकार हुआ है

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now