रिपोर्ट ; चंद्रकीशोर पासवान
बेगूसराय बखरी पुलिस गोढियारी गांव में छापेमारी कर तीन युवक को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकास कुमार राय ने बताया कि गोढियारी निवासी स्व आनंदी सहनी के पुत्र रामबाबू सहनी जो पूर्व से शराब कांड में वांछित है ,उनके घर में छापामारी के क्रम में तीन व्यक्ति शराब के नशे में पाये गये।
जिनमें गोढियारी निवासी वार्ड 27 निवासी राधे सहनी के पुत्र दीपक कुमार सहनी, महादेव सहनी के पुत्र मोहन कुमार, शकरपुरा वार्ड 8 निवासी गजेन्द्र सिंह के पुत्र अभिनाष कुमार सिंह शामिल है।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।वही छापेमारी के क्रम में कुल पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।
जबकि रामबाबू सहनी चकमा देकर घर से भाग गए। राय ने बताया कि सभी आरोपियों पर मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज किये गये हैं।