OPD के बाहर घंटों इंतजार करता रहा मरीज- नहीं मिला इलाज- जिंदगी से धोना पड़ा हाथ!

  • खबर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से है
  • जहां एक शख्स को इलाज ना मिलने के कारण उसकी मौत हो गई,
  • घटना प्रेम नगर अस्पताल की बताई जा रही,

देहरादून : इस वक्त दुनिया भर में कोविड-19 और महामारी का दौर चल रहा है, जिसको लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री और तमाम डॉक्टर्स एक्टिव नजर आ रहे हैं, वही हेल्थ सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकारों की पोल खोलने वाला एक मामला सामने आया है यह मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सेेेे सामने आया है,

बताया जा रहा है कि प्रेम नगर अस्पताल की ओपीडी के बाहर एक मरीज की मौत हो गई। मरीज को एक युवक ऑटो से अस्पताल छोड़ गया था, जिसके बाद करीब एक घंटे तक वह बाहर बेंच पर ही बैठा रहा।

उसे इलाज नहीं मिल पाया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रेमनगर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमाशंकर कंडवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे ऑटो से एक युवक मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा।

अस्पताल पहुंचने के बाद मरीज ओपीडी के बाहर लगे बेंच पर ही बैठ गया। उसका पर्चा भी किसी और ने बनाया। काफी देर बाद भी जब मरीज नहीं उठा तो लोगों ने इसकी जानकारी डॉक्टरों को दी। डॉक्टरों ने जांच के बाद मरीज की मौत की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरी का काम करता करता था। पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस पंचनामा की कार्रवाई कर रही है।

Share
Now