पुरकाजी के गाँव भैंसानी से रोडवेज बस की आज से शुरुवात!

जनपद मुजफ्फरनगर में आज भेसानी गाँव के बाहर से बस का शुभारंभ किया गया है! अब गांव वासियो को गाँव से ही मिलेगी बस पहले शहर आने-जाने में दिक्कत होती थी!
जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर सहित कई नेतागण रहे मौजूद। ग्रामीणों ने इस प्रयास को जमकर सराहा , कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरनगर एसडीएम सदर निकिता शर्मा तहसीलदार राधेश्याम गॉड और अन्य अधिकारी भी रहे मौजूद!जनप्रतिनिधियों सही प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया!

Share
Now