पायलट समर्थक की दीवानगी- सीने पर बनवाया पायलट का फोटो- खूब हो रही है चर्चा…

  • सचिन पायलट राजस्थान की जनता में इतने लोकप्रिय हैं की गंगापुर सिटी विधानसभा के रोहित कुमार मीना (डाकड़) पायलट साहब का फोटो( आजीवन )अपने सीने पर बनवाया
  • वही एक कहावत भी पूरी सिद्ध होती है कि लोकप्रियता किसी पद की मोहताज नहीं !

जयपुर

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट की लोकप्रियता राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में देखी जाती है देशभर में सचिन पायलट के चाहने वाले बड़ी तादाद में मौजूद हैं. और हर उम्र के लोगों में सचिन पायलट की लोकप्रियता है खास तौर से युवा सचिन पायलट को काफी पसंद करते हैं .

अभी ताजा मामला गंगापुर का है, गंगापुर सिटी निवासी रोहित कुमार मीणा ने सचिन पायलट का फोटो अपने सीने पर बनवाया है जिसके बाद रोहित कुमार मीणा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं और उनको लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है, और सचिन पायलट के चाहने वाले बड़ी तादाद में इस फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

Share
Now