- लॉक डाउन का पालन करा रही पुलिस टीम को डीसीएम ने रौंदा,
- नेशनल हाइवे पर बैरियर तोड़ते हुए डीसीएम ने पुलिसकर्मियों को रौंदा,
- हादसे में हेड कॉन्स्टेबल सत्य प्रकाश की मौत,
- इंस्पेक्टर क्राइम राजकुमार घायल,
- DCM व डीसीएम के मालिक को किया गया गिरफ्तार
- हेड कॉन्स्टेबल को पुलिस लाइन में दी गई सलामी
- एसएसपी समेत कई आला अधिकारी रहे मौजूद
- मीरगंज थाना क्षेत्र के लभारी चेक पोस्ट की घटना
बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) का पालन करा रही पुलिस टीम (Police Team) को एक डीसीएम (DCM) तेज रफ्तार से रौंदते हुए चली गई। थाना मीरगंज क्षेत्र में बुधवार को नेशनल हाइवे (National Highway) पर डीसीएम तेज रफ्तार से आ रही थी।
वहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) सत्यप्रकाश और इंस्पेक्टर क्राइम (Inspector crime) राजकुमार उसे रोकने का प्रयास किया। तो चालक बैरियर तोड़ कर उन्हें रौंदते हुए चला गया। इस हादसे में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई और इंस्पेक्टर घायल हो गए हैं।
इस घटना की जानकारी पर पुलिस (Police) के आला अफसरों ने घायल इंस्पेक्टर को उपचार के लिए निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया। और डीसीएम वह डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हेड कांस्टेबल का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस लाइन में सलामी दी गई। सलामी देने के लिए एसएसपी (SSP) शैलेंद्र कुमार पांडे समेत कई अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश को श्रद्धांजलि दी।
शहीद सत्य प्रकाश मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले हैं, लेकिन अब उनका परिवार मुरादाबाद में रहता है. हेड कॉन्स्टेबल के परिजन उनका शव अपने साथ मुरादाबाद ले गए.