इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास- यह रही वजह….

नई दिल्ली. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. स्टोक्स वर्तमान में इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान हैं. वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहेंगे. बेन स्टोक्स अपना आखिरी मुकाबला मंगलवार (19 जुलाई) को अपने घरेलू मैदान डरहम में खेलेंगे. इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.

स्टोक्स ने इंग्लैंड की तरफ से 104 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है. वह 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुने गए थे.

स्टोक्स ने अपने संन्यास की घोषणा सोशल मीडिया पर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,

https://www.instagram.com/p/CgJuAELj927/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

“मैं इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. मैंने इस फार्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन निर्णय रहा है. मैंने इंग्लैंड के लिए अपने साथियों के साथ खेलने के हर मिनट का आनंद लिया है. मेरे लिए यह सफर शानदार रहा. इस प्रारूप में अब शायद अपनी टीम के लिए 100 पर्सेंट नहीं दे सकता. मैं अब तीनों फॉर्मेट में उतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा, इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है.”

Share
Now