योगी सरकार को तीसरा बड़ा झटका 3 दिन में तीसरे मंत्री का इस्तीफा धर्म सिंह सैनी भी हुए अलग…

योगी कैबिनेट के एक और मंत्री धर्म सिंह सैनी ने गुरुवार को योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। 48 घंटे के भीतर सरकार का साथ छोड़ने वाले वह तीसरे मंत्री हैं। धर्म सिंह से पहले श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान भी नाता तोड़ चुके हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद धर्म सिंह सैनी ने मीडिया में अपनी इस्तीफे को लेकर आई खबरों को नकारा था।

स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान ने इस्तीफे में जिन बातों का जिक्र किया है, उन्हें ही धर्म सिंह ने भी दोहराया है। योगी सरकार में आयुष खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग में राज्य मंत्री रहे सैनी ने लिखा, ”मैंने पूरे मनोयोग के साथ उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। लेकिन जिन अपेक्षाओं के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों, शिक्षित, बेरोजगारों, छोटे एवं मध्य श्रेणी के व्यापारियों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का काम किया, उनकी और उनके प्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षामत्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।”

Share
Now