जीजा-साली के प्रेम प्रसंग को लेकर थाने में जमकर चला ड्रामा चला , सबकुछ देखती रही पत्नी …

डिडौली थाने पहुंची साली ने जीजा पर शादी का वादा कर मुकरने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि वह गर्भवती है। इसके बाद भी जीजा शादी नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों परिवारों के लोगों को बुलाकर उन्हें समझा कर घर भेज दिया। यह मामला चर्चा में बना हुआ है।

डिडौली में जीजा-साली के प्रेम प्रसंग को लेकर थाने में जमकर ड्रामा चला। साली वादा कर शादी से मुकरने का आरोप जीजा पर लगाती रही। इसके अलावा उसने खुद के गर्भवती होने की बात कही। मामला बिगड़ते देख पुलिस ने जीजा व उसके परिजनों को थाने में बुलाया। इस बीच साली और उसकी बहन में भी नोकझोंक हुई। हालांकि, बाद में साली को जीजा के परिवार साथ भेजने पर सहमति बन गई।

यह मामला डिडौली से जुड़ा है। यहां के निवासी एक युवक की शादी तीन साल पहले अमरोहा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती से हुई थी। बताया जाता है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। युवती के मायके वाले नोएडा में किराये के मकान पर रहते हैं। चार माह पहले युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल में जाकर रहने लगा। वह वहां पर मजदूरी करने लगा। ससुराल में सास और ससुर के अलावा साली भी है। वहां रहते-रहते जीजा और साली के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।

संबंध भी बन गए। जीजा उससे शादी का भी वादा करता रहा। जब साली ने शादी के लिए अधिक दबाव बनाया तो उसने साफ इनकार कर दिया। बाद में वह पत्नी के साथ गांव वापस आ गया। उसके बाद से साली लगातार उससे संपर्क करने का प्रयास करती रही, लेकिन वह उससे बचने लगा। इससे खफा साली शुक्रवार देर रात डिडौली थाने पहुंच गई और जीजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

वहीं, खुद गर्भवती होने की बात कही। उसने जीजा से शादी करने के लिए हंगामा खड़ा कर दिया। जिस पर पुलिस ने जीजा व उसके परिवार के लोगों को वहां बुला लिया। वार्ता शुरू हुई तो साली ने शादी करने की जिद शुरू कर दी। इस पर उसकी बहन से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने दोनों को शांत किया। काफी देर तक दोनों पक्षों में वार्ता चली। बाद में दोनों के परिवारों के बीच साली को जीजा के परिवार के साथ भेजने पर सहमति बनी।

देर रात साली को जीजा के साथ भेज दिया गया। सीओ विजय कुमार राणा का कहना है कि युवती द्वारा जीजा पर आरोप लगाने का मामला सामने आया था। बाद में दोनों पक्षों में वार्ता के बाद समझौता हो गया। जिसमें साली को जीजा के परिवार के साथ भेजने पर सहमति बनी। किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई।

Share
Now