अज़ीज़ अहमद
पुरकाजी क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा– तुगलकपुर के चौधरी सुन्दर पाल सिंह के यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें काफी दिनों से मिस्त्री कार्य कर रहे है रविवार को सुबह जब मिस्त्री कार्य कर रहे थे तब एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया जिसकी सूचना चौधरी सुन्दर पाल सिंह को दी गई देखते ही देखते अजगर निकलने की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई! पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया सुंदर पाल सिंह ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी देवेंद्र कुमार को दी तभी वन विभाग के सोनवीर सिंह और नितिन कुमार मौके पर पहुंचे और अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया!