पटना में प्रदर्शन कर रहे टीचर कैंडिडेट को एडीएम केके सिंह ने बुरी तरह पीटा. उन्होंने वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से लाठी ली और फिर प्रदर्शनकारी को जमकर मारा. उस वक्त प्रदर्शनकारी के हाथ में तिरंगा भी था. लेकिन पटना ADM ने तिरंगे की भी परवाह नहीं की. वीडियो वायरल होने पर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पटना के ADM के के सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह तिरंगा लपेटे एक युवक को बुरी तरह पीटते दिख रहे हैं. जबकि युवक जमीन पर गिर चुका था. ADM के लाठीचार्ज से युवक लहूलुहान हो गया.
ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग ADM के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर टीचर कैंडिडेट्स प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे लोग साल 2019 से ही बहाली के इंतजार में हैं. लेकिन सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. कैंडिडेट्स के हंगामे के बीच पुलिसवालों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया और वहां से भीड़ को हटाने लगी.
वहां मौजूद एक प्रदशर्नकारी को हटाने के लिए पटना ADM के के सिंह खुद सामने आ गए. तब वह प्रदर्शनकारी मीडिया से बातचीत कर रहा था. इसी बीच ADM वहां पहुंच गए. उन्होंने पहले तो प्रदर्शनकारी को बाल पकड़कर खींचा. फिर कैमरे के सामने ही वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी से डंडा लिया.
प्रदर्शनकारी के हाथ में तिरंगा झंडा था. उसने झंडे को आगे कर खुद को बचाने की कोशिश की. लेकिन ADM लाठी से उसे मारते रहे. ADM ने तिरंगे की भी परवाह नहीं की और उन्होंने मार-मार कर छात्र को लहूलुहान कर दिया.