गांधी जी की वेशभूषा में युवक पेड़ से लटक कर जान देने की कोशिश कर रहा था लेकिन मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने उसकी जान बचा ली. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली में इंडिया गेट के आउटर सर्किल पर पुलिस उस वक्त हैरान और परेशान हो गई जब एक शख्स आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़कर उससे लटक गया. दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल और इंस्पेक्टर की सूझबूझ से आत्महत्या करने पर उतारू युवक की जान बच पाई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह मामला शुक्रवार दोपहर का है जब दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टबेल ने देखा की शख्स पेड़ पर चढ़कर सुसाइड करने की धमकी दे रहा था. कांस्टेबल ने तुरंत वायरलेस पर दमकल विभाग समेत आस पास के थानों को अलर्ट किया.
इधर पुलिस ने उस शख्स को बातों में उलझाए रखा. अभी आसपास के थाने की पुलिस मौके पर पहुंच ही थी कि पेड़ पर चढ़ा शख्स फंदे से लटक गया. तुरंत एक्शन लेते हुए कई पुलिसकर्मी जिप्सी की छत पर चढ़ गए और इंस्पेक्टर मौसम घनी पेड़ पर चढ़ गए.
नीचे से फंदे पर लटके शख्स के पैर पुलिस वालों ने ऊपर उठा लिया और पेड़ के ऊपर चढ़े इंस्पेक्टर ने उस शख्स के फंदे को काट दिया. युवक के गले से फंदा निकालकर तुरंत उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर्स का कहना है अगर कुछ सेंकड की देरी हो जाती तो जान भी जा सकती थी.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला की 31 साल के युवक का नाम संतोष गांधी है जो की मध्य प्रदेश का रहने वाला है. महात्मा गांधी की वेशभूषा पहनकर समाज में होने वाली बुराई और भष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाता था. उसके पास से कई सारी शिकायतें भी मिली हैं. पुलिस अब आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.