निकाय चुनाव में अजीब मुकाबला अंत तक थमी रही भाजपा बसपा प्रत्याशियों की सांसे आप सिर में सिर्फ 1 वोट से…..

सहारनपुर में नगर निगम के वार्ड नंबर 58 में भाजपा और बसपा प्रत्याशी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। क्रिकेट मैच की तरह इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी एक-एक मत के लिए जूझते नजर आए। अंत में भाजपा प्रत्याशी अनुज जैन ने बसपा प्रत्याशी ईशु जैन को एक वोट से हराकर जीत का परचम लहराया।

दिल्ली रोड स्थित रैनबो स्कूल में मतगणना शुरू होने से पहले ही प्रत्याशी और उनके एजेंट पहुंच गए थे। नगर नगर के वार्ड नंबर 58 (दीनानाथ बाजार) में भाजपा से अनुज जैन, बसपा से ईशु जैन, सपा से अमित और निर्दलीय के रूप में आशुतोष सहगल ने चुनाव लड़ा। इस वार्ड में भाजपा और बसपा प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। कभी भाजपा आगे रही तो कभी बसपा के हाथी की चाल तेज हुई। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों की सांसें अटकी रही।

Share
Now