बृजभूषण के गढ़ में बीजेपी के हार के मायने ! क्यों वोटर ने बनाई पार्टी से…..

यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के गढ़ गोंडा में नगर पालिक परिषद की अध्यक्ष सीट पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा किया है. यहां से उजमा राशिद ने जीत दर्ज की है. उन्हें 18 हजार 805 वो मिले हैं.
गोंडा जिले का नाम आते ही सियासी गलियारों में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह का नाम लोगों की जुबां पर आ जाता है. जिले में बृज भूषण का अच्छा-खासा सियासी रसूख है. इस लिहाज से यहां के नतीजों पर सबकी नजरें थीं. हालांकि, यहां बीजेपी को निराशा हाथ लगी है. यहां से बीजेपी ने पूर्व विधायक तुलसीदास रायचंदानी की बहू लक्ष्मी रायचंदानी को मैदार में उतारा था.
निकाय का नाम उम्मीदवार पार्टी का नाम लिंग प्राप्त वैध मत
गोंडा उजमा राशिद समाजवादी पार्टी महिला 18805
निकाय का नाम उम्मीदवार पार्टी का नाम लिंग प्राप्त वैध मत
कटरा शमा परवीन समाजवादी पार्टी महिला 3268
मनकापुर दुर्गेश कुमार भारतीय जनता पार्टी पुरुष 2925
खरगूपुर ममता भारतीय जनता पार्टी महिला 3035
परसपुर वासुदेव सिंह भारतीय जनता पार्टी पुरुष 4491
धानेपुर उमा देवी भारतीय जनता पार्टी महिला 4036
तरबगंज कमलेश कुमार पाण्डेय भारतीय जनता पार्टी पुरुष 5093