June 9, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

मतगणना केंद्र पर बीजेपी कांग्रेस दोनों का हंगामा! बीजेपी प्रत्याशी को मात्र 16 वोट से किया गया विजयी घोषित….

कर्नाटक की 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस ने 135 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। यहां बीजेपी को 66 और जेडीएस को 19 सीट मिली हैं, लेकिन एक सीट ऐसी भी है जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। जयानगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार राममूर्ति ने महज 16 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।

कर्नाटक की जयानगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सी.के. राममूर्ति ने शनिवार को अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस की सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से मात दी। राज्य सूचना विभाग के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, ‘जयानगर में SSMRV कॉलेज के मतगणना केंद्र में अधिकारियों ने देर रात नतीजों की घोषणा की। जीत का अंतर बहुत कम था, ऐसे में राममूर्ति ने मतों की पुनर्गणना की मांग की थी।’

पहले हुई थी कांग्रेस की जीत
जयानगर सीट पर देर रात परिणाम की घोषणा की गई। यहां पहले 160 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी को विजेता घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद बीजेपी फिर से मतगणना की मांग पर अड़ गई। दोबारा काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार सी.के. राममूर्ति ने कांग्रेस प्रत्याशी को 16 वोटों से हार दिया। मतगणना के दौरान बीजेपी और कांग्रेस ने जमकर हंगमा काटा।

Share
Now