जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, और अब सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले के लिए जिम्मेदार तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं। इन पोस्टरों में लिखा गया है कि इन आतंकियों के बारे में जानकारी देने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
बता दे की पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-ताइबा से जुड़े गुट द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने इससे इनकार कर दिया था।
वही आपको बता दे की सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये तीनों आतंकवादी अभी भी दक्षिण कश्मीर के घने जंगलों में छिपे हुए हैं। इन आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा हैं, और इनके कोड नाम मूसा, यूनुस और आसिफ हैं। पोस्टर जारी होने के बाद अब इन आतंकियों की जानकारी देने वालों को इनाम दिया जाएगा।
रिपोर्ट:- कनक चौहान