June 5, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

पुलिस नहीं लगा पा रही है 4 माह के दिव्यांश का सुराग- जयपुर की जनता ने सोशल मीडिया पर उठाई आवाज..

जयपुर।

SMS अस्पताल से अपह्रत हुए 4 माह के दिव्यांश का तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। पुलिस के सभी प्रयास फेल हो रहे हैं। इससे जयपुर की जनता आक्रोशित है। लोग अपने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपी की फोटो वायरल कर रहे हैं।

पुलिस की ओर से जारी किए गए पोस्टर्स की फोटो लोग अपने व्हाटसएप, फेसबुक, ट्वीटर व अन्य माध्यमों से अधिक से अधिक वायरल कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स आरोपी की जल्द से जल्द सूचना देने की अपील कर रहे हैं।

उधर दिव्यांश और अपहरणकर्ता युवक की तलाश में सीकर, दौसा, कोटा और मध्यप्रदेश के खरगोन, देवास व उज्जैन भी पुलिस टीम भेजी है।

जानकारी देने वाले को दिया जाएगा इनाम


पुलिस ने अपहरणकर्ता की पुख्ता सूचना देने वाले को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा बच्चे व अपहरणकर्ता की फोटो के 4 हजार पोस्टर छपवाए हैं। ताकि जयपुर से बाहर भी इन पोस्टरों को भेजकर बच्चे व अपहरणकर्ता की तलाश की जा सके।

मां और दादी का बच्चे को याद कर बुरा हाल

उधर, मां कैला देवी और दादी ढोली देवी बच्चे को यादकर बेसुध हो जाती हैं। गौरतलब है कि बुधवार शाम को एसएमएस अस्पताल से दौसा के चांदराना निवासी अंकुर योगी के छोटे पुत्र दिव्यांश को अगवा कर लिया गया था।

Share
Now