गोड्डा से भागलपुर का सफर होगा और आसान बनेगा नया बाईपास जाने कब….

बताते चलें, गोड्डा से बांका या भागलपुर जाने की लिए पंजवारा के चिर नदी के पुल को पार कर जाने का ही एक मात्र मार्ग था. इस नए एनएच निर्माण कार्य में एक अन्य उच्चस्तरीय पुल का निर्माण भी होना है. जो भारतीकित्ता से ही शुरू होगा, बांका और भागलपुर की दूरी आसान करने के लिए नया एनएच सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसको लेकर विभागीय स्तर पर टेंडर भी हो चुका है. निर्माण कार्य करने वाले एजेंसी की ओर से मिट्टी की जांच प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, यहां गोड्डा के अंतराजजीय सीमा बिहार के बांका जिला के पंजवारा के पास से नया एनएच रोड बनेगा जो एनएच 333 ए बायपास के रूप में वैकल्पिक मार्ग होगा. वहीं, गोड्डा के डुमरिया के भारतीकित्ता गांव होकर यह सड़क गुजर रही है. जिसको लेकर गांव से सर्वे शुरू किया गया है.

नए एनएच निर्माण कार्य में एक अन्य उच्चस्तरीय पुल का निर्माण भी होना है..

इलाके के लोगों को जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व सड़क के दोनों किनारों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। जलजमाव की समस्या के निदान के लिए ड्रेनेज का भी निर्माण होगा।
पंजवारा के पास निमार्ण होगा नया एनएच रोड
अब तक गोड्डा से बांका या भागलपुर जाने की लिए पंजवारा के चिर नदी के पुल को पार कर जाने का ही एक मात्र मार्ग था. इस नए एनएच निर्माण कार्य में एक अन्य उच्चस्तरीय पुल का निर्माण भी होना है. जो भारतीकित्ता से ही शुरू होगा. इसको लेकर मिट्टी का परीक्षण कर प्रस्तावित नए रूट पर पिलर भी गाड़ा गया है,


चिर नदी में 240 मीटर लंबे मेगा ब्रिज का निर्माण होना है….


इस सड़क निर्माण कार्य का काम बिहार के बेगूसराय के हरी कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को यह मिला है. जिसमें चिर नदी में 240 मीटर लंबे मेगा ब्रिज का निर्माण होना है.जिसकी चौड़ाई 14 मीटर होगी. वहीं भागलपुर एनएच डिविजन की ओर से झारखंड में चिर नदी पर पुल बनाने केस साथ नया एनएच निर्माण किया जाएगा.जिसको लेकर जमीन अधिग्रहण कर रेयातो को मुआवजा भी देने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है.नए एनएच के लिए भारतीकिता मोड़ के समीप से होकर पंजवारा की चिर नदी तक प्रस्तावित नेशनल हाइवे के लिए 5.5 हेक्टेयर जमीन का ढिगरहन किया जाएगा. गोड्डा से शुरू इस एनएच में नए मार्ग में 10 मीटर चौड़ी डेढ़ किलोमीटर सड़क निर्माण होना है! रिपोर्ट:-अमित कुमार सिन्हा

Share
Now