
सोशल मीडिया पर एक आईएएस अफसर का सब्जी बेचते हुए फोटो वायरल हो रहा है. फोटो में आईएएस अफसर अखिलेश मिश्रा सड़क किनारे बैठे सब्जी बेचते दिख रहे हैं. यूपी सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग के विशेष सचिव अखिलेश मिश्रा ने फोटो वायरल होने के बाद इसके पीछे की पूरी सच्चाई बताई है.
सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेचते IAS अधिकारी अखिलेश मिश्रा,
लखनऊ. सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ पता नहीं है. ऐसा ही कुछ एक आईएएस अधिकारी के साथ हुआ है उसके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. इसके बाद आईएएस अफसर ने इन वायरल हुए फोटो के पीछे की सच्चाई बताई है. दरअसल यूपी के एक आईएएस अफसर अखिलेश मिश्रा की तस्वीरें सड़क पर सब्जी बेचते हुए वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि आईएएस अधिकारी सड़क किनारे बैठकर सब्जी बेच रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आईएएस अधिकारी अखिलेश मिश्रा के सामने दुकान पर टमाटर, तरोई, बैगन, लौकी, धनिया और मिर्ची सहित कई सब्जियां रखी हुई हैं. वह स्टूल नुमा किसी चीज पर बैठे हैं और सब्जियों की तरफ हाथ कर रहे हैं. आईएएस अधिकारी अखिलेश मिश्रा इस समय यूपी सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग में विशेष सचिव हैं और प्रशासनिक अधिकारी से इतर साहित्य जगत में एक कवि के तौर पर भी जाने जाते हैं.
जब आईएएस अधिकारी अखिलेश मिश्रा की तस्वीरें सब्जी बेचते हुए वायरल हुईं तो उन्होंने इसकी सच्चाई बताई. आईएएस अफसर ने अपने फेसबुक पर पोस्ट लिखते हुए बताया – मैं कल सरकारी कार्य से प्रयागराज गया था. वापस आते समय एक स्थान पर सब्जी देखने के लिए रुक गया! सब्जी विक्रेता एक वृद्ध महिला थीं जिन्होनें मुझसे अनुरोध किया कि मैं उसकी सब्जी पर नजर रखूं वो एक पल में आती हैं. सम्भवतः उसका बच्चा दूर चला गया था. मैं यूं ही उसकी दुकान पे बैठ गया इस बीच कोई ग्राहक और वो सब्जी विक्रेता आ गयीं. मेरे एक परम मित्र ने फोटो खींची मजाक वश मेरे ही फोन से फेसबुक पोस्ट बना दी और रात्रि में डाल दिया जिसे मैंने स्वयं आज देर से देखा.