मनचले पर युवती का कहर! 25 सेकंड में 20 सैंडल ! वीडियो वायरल

मेरठ. सड़क पर युवतियों से छेड़खानी करना और छींटाकशी करना सामान्य तौर पर हर शहर में होता है लेकिन यूपी के मेरठ में एक मनचले को ये हरकत खासी महंगी पड़ गई. कहर बनकर टूटी युवती ने मनचले की ऐसी पिटाई करी कि बीच सड़क पर पैर छूकर माफी मांगने लगा. घटना मेरठ की है. दरअसल, युवती अपनी बहन और एक युवक के साथ जा रही थी तभी मनचले ने अश्लील कमेंट किया. पहले तो उन लोगों ने इग्नोर किया लेकिन दोबारा कमेंट करने पर उसे पकड़ लिया और सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया.

बाद में मनचले ने लड़की के पैर छूकर माफी भी मांगी. इस बीच, किसी ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस उसे थाने ले गई है. मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी चौकी के पास का है. दरअसल, तेजगढ़ी चौकी के पास एक युवती काम से आई हुई थी. युवती के साथ उसकी बहन, एक और युवक था. उसकी बहन और लड़का किसी काम से चौकी के पास ही रुक गए, जबकि युवती सड़क के किनारे खड़े होकर घर जाने के लिए ऑटो का इंतजार करने लगी, तभी वहां अचानक एक युवक पहुंचा और युवती को अकेला पाकर अश्लील कमेंट करने लगा. इस पर युवती ने पहले तो उसे नजर अंदाज किया, इसके बाद उसे वहां से जाने के लिए कहा.

युवती के मुताबिक, मैं ऑटो में बैठने लगी तो मनचले ने फिर से वही हरकत कर दी. उसने अश्लीलता की हद पार करते हुए भद्दा कमेंट कर दिया, जिस पर मुझे गुस्सा आ गया. मैंने उसे पकड़ लिया और उसे थप्पड़ मारने लगी. इसी बीच, उसने मुझे धक्का दिया तो मैंने शोर मचा दिया, तभी मेरी बहन और हमारे साथ का लड़का भी आ गया. फिर हम तीनों लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. युवक ने भी मनचले को जमकर पीटा. उसे घूसे और लात मारे. इसके बाद युवती ने पैरों से सैंडल उतार कर युवक पर महज कुछ ही सेकंड में 20 से ज्यादा सैंडल मारे. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दी.

Share
Now