लुटेरी पुलिस: सराफा कारोबारियों से लूटी चांदी! इंस्पेक्टर समेत दो गिरफ्तार… - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

लुटेरी पुलिस: सराफा कारोबारियों से लूटी चांदी! इंस्पेक्टर समेत दो गिरफ्तार…

औरैया जिले में कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के बांदा के सराफा कारोबारी से लूट की वारदात हुई थी। घटना में लूटी गई चांदी कानपुर देहात के भोगनीपुर इंस्पेक्टर के कमरे से बरामद हुई है। औरैया और कानपुर देहात एसपी ने संयुक्त छापेमारी कर इंस्पेक्टर और एक दरोगा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

औरैया पुलिस ने टोल पर लगे कैमरे और सराफा कारोबारी के बयानों के आधार पर भोगनीपुर पुलिस तक खुलासे के लिए जाल बिछाया। बताया गया है कि सराफा कारोबारी की रेकी कर वारदात की गई। सटीक जानकारी पर एसपी चारु निगम ने कानपुर देहात एसपी के साथ भोगनीपुर कोतवाल अजय कुमार के कमरे में दबिश दी।

पुलिस को मौके से चांदी के थैले मिले। मौके से इंस्पेक्टर अजय पाल, दरोगा चिंतन कौशिक को हिरासत में लिया है। मौके से करीब 52 किलो चांदी बरामद हुईं है। एसपी चारु निगम ने बताया कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

व्यापारी ने कोतवाली में दर्ज कराई थी रिपोर्ट
बता दें कि बांदा जिले के छोटी बाजार खिन्नी नाका निवासी मनीष सोनी उर्फ सागर पुत्र लक्ष्मी नारायन ने औरैया कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया था कि बुधवार की रात वह कार से अपने मामा के लड़के रवि सोनी, भाभी सोनाली सोनी व उनकी बेटी आशी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से औरैया आ रहे थे।

एक्सप्रेसवे पर पहले से खड़ी थी सफेद स्कार्पियो
कार चालक जगनंदन पाल चला रहा था। बताया कि रात लगभग 2:20 बजे जैसे वह लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 244 व 245 के बीच पहुंचे, तभी वहां पहले से ही एक सफेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी खड़ी थी। पास पहुंचने पर एक दरोगा वर्दी पहने युवक व एक सिपाही की वर्दी में खड़े युवक ने रोक लिया।
पिस्टल व कार्बाइन जैसे हथियार से थे लैस
उनके पास में दो सादे कपड़े पहने लोग भी खड़े थे। उनके पास पिस्टल व कार्बाइन जैसे हथियार थे। उनके कहने पर वह लोग कार से नीचे उतर गए। इसके बाद पुलिस की वर्दीधारी के साथ एक प्राइवेट व्यक्ति ने उनकी कार की तलाशी लेकर उसमें रखे दो चांदी के थैले और चालक को साथ लेकर भाग गए थे।

Share
Now