March 27, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

हैवानियत की हद: पत्नी ने संबंध बनाने से किया इनकार !जालिम पति ने कुल्हाड़ी से सर तन से किया जुदा…..

छत्तीसगढ़ (Chattisgarh) के सूरजपुर में शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. आरोपी ने एक के बाद एक तीन बार कुल्हाड़ी पत्नी की गर्दन पर मारी थी. महिला का सिर धड़ से अलग हो गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, बीच-बचाव करने पहुंचे भाई को भी युवक ने ब्लेड मारकर घायल कर दिया.

इसके बाद वह घर से भाग निकला था. मगर, पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया. दरसअल, जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम करवां में सोमवार रात को हत्या की वारदात हुई थी. 42 साल का प्राणसाय राजवाड़े सोमवार रात नशे में धुत होकर घर पहुंचा था.

घर पर उसका 28 साल की पत्नी लालोबाई से किसी बात पर विवाद हुआ. शोर-शराबा सुन प्राणसाय की मां प्रेमकुमारी ने दोनों के बीच का झगड़ा शांत कराया. इसके बाद प्राणसाय खाना खाकर अपने कमरे में चला था. काम खत्म करके पत्नी लालोबाई भी कमरे में पहुंची. थोड़ी देर बाद परिवार को लालोबाई की चीख सुनाई दी. मां प्रेमाकुमारी और प्राणसाय का छोटा भाई अर्जुन कमरे में पहुंचे.

कुल्हाड़ी से पत्नी की काटा, भाई को मारी ब्लेड

मां और भाई ने कमरे में पहुंचकर देखा, तो प्राणसाया पत्नी पर कुल्हाडी से वार कर रहा था. उसने के बाद एक तीन बार कुल्हाड़ी अपनी पत्नी की गर्दन पर मारी. सिर धड़ से अलग हो गया और पत्नी लालोबाई की मौके पर ही मौत हो गई. जब भाई ने रोकने की कोशिश की, तो प्राणसाय ने उस पर भी ब्लेड से वार किया और उसे घायल करके घर से भाग निकला.

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

परिवार की जानकारी पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी. परिवार ने पूरी बात पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस प्राणसाय की धरपकड़ में जुट गई. मंगलवार को उसे लटोरी चौक से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी जब कमरे में आई, तो उसने संबंध बनाने इंकार कर दिया. इसके बाद गुस्से में आकर मैंने उसकी हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Share
Now